
Champawat: उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार सख्त है। आए दिन अतिक्रमणकारियों से जमीन को भी मुक्त कराया जा रहा है। इसी कड़ी में चंपावत के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। भविष्य में अतिक्रमण करने पर अतिक्रमणकारी को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
दरअसल पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास एक व्यक्ति की ओर से सरकारी भूमि पर एनएच किनारे अतिक्रमण कर टिनशेड का निर्माण किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम रिंकू बिष्ट ने शुक्रवार को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाया।
वहीं, तहसीलदार विजय गोस्वामी का कहना है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर कानूनगो महेंद्र चौड़िया, राजस्व उपनिरीक्षक सलमान खान आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।