बड़ी खबर : फिरोजपुर से बरामद हुई पाकिस्तानी नांव, दो दिन पहले प्रधानमंत्री का था कार्यक्रम

पंजाब से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सतलुज नदी से पाकिस्तानी नाव बरामद की है। सूचना मिली है कि की नाव BOP डीटी मल के पास से बरामद की गई है। हालांकि नाव में कौन सवार था, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। सुरक्षा एजेंसियां द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं। जहां से पाकिस्तानी नाव बरामद की गई है, यहां से कई बार तस्करों को हेरोइन के साथ भी पकड़ा जा चुका है। साथ ही यहां तक की पाकिस्तानी इस इलाके में हथियारों की तस्करी भी करते है। फिरोजपुर पंजाब का बेहद संवेदनशील जिला है।
बता दे कि फिरोजपुर में ही पता था पीएम का काफिला।
फिरोजपुर में ही फसा था पीएम का काफिला। बता दे की तलवाई भाई से कुछ दूरी पर जहां काफिला रुका था, वहां से करीबन भारत-पाक सीमा 30 किलोमीटर की दूरी पर है। वही इस इलाके में लगातार Tiffin Bomb और अन्य विस्फोटक पदार्थ भी बरामद होते रहे हैं। बता दे की जलालाबाद कस्बे में 15 सितंबर 2021 में धमाका हुआ है, वह भी फिरोजपुर के नजदीक ही है और केंद्रीय एजेंसियों की जांच में साफ हो गया था कि वह आतंकी हमला ही था।