उत्तरकाशी
बर्फबारी के कारण सड़क जाम…लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

Uttarkashi: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में आखिरकार मौसम साफ हो गया है। बारिश और बर्फबारी से लोगों को राहत तो मिली। मगर अब भी बर्फबारी के चलते रास्ते बंद है। जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल उत्तरकाशी में पिछले चार दिन जमकर बर्फबारी हुई। जिसके कारण गंगोत्री हाईवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। लेकिन अब इस मार्ग को छोटे-छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। लेकिन यमुनोत्री हाईवे पर राडी टॉप के आसपास 12 किमी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण सडक बंद है।
वही दूसरी ओर देवप्रयाग के समीप साकनीधार में चट्टान दर गई। जिसके चलते बदरीनाथ हाईवे तीन घंटे तक बाधित रहा। वही राजमार्ग बाधित होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।