चम्पावत
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त…शांति भंग की आशंका में एक गिरफ्तार

Champawat :आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चम्पावत पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पुलिस द्वारा संबंधित अधिकारियों को चुनाव संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही 14 सक्रिय बदमाशों के विरोध 11ओजी/107/116 सीआरपीसी की कानूनी कार्रवाई हुई है।
आपको बता दे कि इस दौरान एसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और आए दिन पुलिस द्वारा इस ओर काम किया जा रहा है। जबकि उनका यह भी कहना था, कि पुलिस ने चुनाव को लेकर चम्पावत के हर क्षेत्र में नजर बनाई जा रही है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई अपराधिक कार्य किया जाता है। तो तुरंत उसे गिरफ्तार किया जाएगा।