ऋषिकेश
सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची मेयर… जारी किए ये निर्देश

Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है। राजधानी देहरादून के ऋषिकेश में भी इसका प्रकोप साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वही जिला प्रशासन अब पूरी तरह से सतर्क हो चुका है। इसी कड़ी में नगर निगम प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और महापौर ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था को रखने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों से पूरे अस्पताल परिसर और कमरों को सैनिटाइज कराया और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन सरकारी अस्पताल को सैनिटाइज करना न भूलें। क्योंकि संक्रमण की दृष्टि से सबसे ज्यादा संवेदनशील अस्पताल ही है। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्दी ही साप्ताहिक बाजार बंद के दिन पूरे शहर को भी सैनिटाइज करने की योजना नगर निगम ने बनाई है !