
Uttarakhand: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की दो महीने की यात्रा के दौरान जहां एक तरफ 8,56,721 तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए तो वहीं, दूसरी ओर 107 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हुई है। हालांकि केदारनाथ जैसे कठिन ऊंचाई वाले स्थान पर अक्सर मैदान इलाकों से आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार हार्ट अटैक परेशानियों से 103 यात्रियों की मौत हुई है। जबकि 4 यात्रियों की मौत आपदा के चलते हुई है।
दरअसल, इस साल 6 मई को केदारनाथ धाम के कपट देश विदेश की तीर्थ यात्रियों के दर्शन के लिए खुल गए थे। बताया जा रहा है कि पहले ही यहां रिकॉर्ड 23000 तीर्थयात्री दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती गई।