
Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने जमकर अपना कहर बरपाया था। इतना ही नहीं बल्कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों की मौतें भी हुई है। वहीं, अब इन मौतों पर बीजेपी के ही विधायक ने सरकार पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल कोविड-19 काल में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत ना होने के सरकार के दावे पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने सवाल उठाया है।
रुड़की के अस्पताल में उपचार में हुई मौतों के लिए सरकारी जांच रिपोर्ट को के संबंध में बत्रा ने कहा कि मौत वास्तव में ऑक्सीजन की कमी और लापरवाही के कारण हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार को पूर्व में की गई जांच की भी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए।