
Dehradun: उत्तराखंड में स्वाइन फीवर ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के पौड़ी और देहरादून जिले में अब तक 192 सुअरों की मौत को चुकी है। भारत पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्था बरेली और राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल भेजें गए हैं सैंपलों में स्वाइन फीवर के पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग की ओर से सभी जिलों को अलर्ट और रोकथाम के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
आपको बता दें स्वाइन फीवर से प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर दायरे को संक्रमित जोन घोषित किया है। जबकि 10 किलोमीटर तक क्षेत्र को सर्विलांस जोन में रख गया है। प्रभावित क्षेत्रों से सूअर को लाने और ले जाने पर प्रतिबंधित किया गया है।
इस दौरान दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डीके शर्मा ने बताया कि पौड़ी जिले में 91 और राजधानी देहरादून में अब तक से 101 सुअरों की मौत हो चुकी है।