
नई दिल्ली/देहरादून: दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट के 202 मामलों की भारत में भी पुष्टि हो चुकी है। इस वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली और महाराष्ट्र राज्य हैं। इन दोनों राज्यों में अभी तक ओमिक्रॉन के 54-54 मामले मिल चुके हैं। दूसरी ओर ओडिशा में 2 नए संक्रमित मिले हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटो में 5,356 कोरोना केस मिले हैं। वहीं सुखद पहलू यह भी है कि ओमिक्रॉन के 77 पेशेंट्स ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर पहाड़ी राज्य में भी ओमिक्राॅन ने दस्तक दे दी है!
देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट ने अब पहाड़ी राज्य उत्तराखंड मंे भी दस्तक दे दी है। सीएमओ देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर रोड के एक अपार्टमेंट में रहने वाले दंपति की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आई है। पूछताछ में दोनों संक्रमितों ने बताया कि वह हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं। दिल्ली में वह अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे, जो कि ओमिक्राॅन की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के सैंपल जांच के लिए दून राजकीय मेडिकल काॅलेज की वायरोलाॅजी लैब पटेलनगर भेजे हैं। कहीं न कहीं ओमिक्राॅन की दस्तक ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।