
Uttarakhand: चारधाम यात्रा के दौरान लोगों की जान भी जा रही है ताजा आंकड़ों के मुताबिक चारधाम में 14 दिनों में अभी तक कुल 41 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक मरीजों की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। हालांकि इनमें से बड़ी सख्या में ऐसे भी तीर्थ यात्री थे जिन्हें अन्य बीमारियां भी थी।
आपको बता दें कि चारधाम से जुड़े तीनों जिलों के जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ धाम में अभी तक कुल 15 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।
वहीं, दूसरी ओर यमुनोत्री में अभी तक 14 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। जबकि बद्रीनाथ में आठ और गंगोत्री में कुल चार मरीजों की मौत हुई है। चारधाम में स्वास्थ्य दिक्कतों के बाद अभी तक 37 हजार 860 तीर्थ यात्रियों को उपचार दिया गया है। जबकि केदारनाथ धाम से 20 यात्रियों को आपात स्थिति में एयरलिफ्ट कराया गया है।