Haridwar में शराब पीने से 5 की मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप

Haridwar: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में एक बार फिर से शराब पीने से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। जी हां ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां पथरी थाना क्षेत्र के फूल गढ़ शिवगढ़ ग्राम में 5 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कर आई होगी। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है।
रुड़की का शराब कांड
बता दे साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में शराब कांड ने शासन-प्रशासन को हिलाकर रख दिया था। जबकि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 5 गांवों में जहरीली शराब पीने से लगभग 40 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके थे। तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की माना जा रहा था।
वहीं, 40 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ी थी। लेकिन अभी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं। उसने एक बार फिर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। जबकि साल 2019 में भी राजधानी देहरादून में शराब पीने से लगभग 19 लोगों की मौत हो गई थी।