Uncategorized

मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए 5 युवक टापू में फंसे, यूं हुआ रेस्क्यू

Listen to this article

Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी में सोमवार देर रात भारी बारिश से प्रदेश के नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जी हां देर शाम देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से वहां फंस गए। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और एसटीएफ टीम को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पांचों युवक का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

जानें मामला

घटना के मुताबिक सोमवार देर शाम कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मालदेवता क्षेत्र में नदी के टापू पर पांच युवक फंसे हुए हैं। इसके बाद नदी का बहाव काफी तेज होता जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत पहुंची और पांचों युवकों का पता लगाने में जुट गई जो कि बीच टापू में फंसे हुए थे।

वही एसडीआरएफ आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई राशि को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया और लाइफ जैकेट के सहारे युवक तक टीम पहुंची एसजीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो