एक शिक्षक ने बनाई ऐसी रोबोट महिला, जो बच्चों को दें रही शिक्षा

Up: यूपी के स्कूल के टीचर ने ऐसा रोबोट बनाया है, जिसके बारे में सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां क्योंकि, अभी तक स्कूल-कॉलेजों में केवल इंसान ही शिक्षक के रूप में छात्रों को पढ़ाता रहा है, लेकिन अब महिला रोबोट (Robot) छात्र-छात्राओं को पढ़ा रही है, उन्हें शैक्षिक ज्ञान दे रही है. इस महिला रोबोट को यूपी (UP) के जौनपुर (Jaunpur) के शिक्षक दिनेश पटेल (Dinesh Patel) ने बनाया है.
रोबोट महिला की खास बातें
यह महिला रोबोट 47 भाषाओं में शिक्षा देने में सक्षम है. उनके इस काम की केंद्रीय विद्यालय, मुंबई आईआईटी ने सराहना की है. जौनपुर जिले के मड़ियाहूं के रजमलपुर गांव के रहने वाले केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक दिनेश पटेल ने इंसान जैसा रोबोट तैयार किया है, जिसका नाम शालू है. नौ भारतीय और 38 विदेशी भाषा बोलने में सक्षम यह रोबोट कृत्रिम बुद्धि से लैस है.
दिनेश ने बताया कि इस सत्र से शालू ने केंद्रीय विद्यालय पवई में कक्षाओं की शुरूआत कर दी है. दिनेश पटेल ने बताया कि शालू कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक कंप्यूटर साइंस के बच्चों को पढ़ा रही है.