उधम सिंह नगरसामाजिक
किराना स्टोर में आग लगी भयानक आग, मचा हड़कंप

Udhamsinghnagar: रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब कटोरी मंदिर के सामने जयप्रकाश किराना स्टोर में अचानक आग लग गई। आप की खबर लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर रुद्रपुर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू न होने के कारण किच्छा और पंतनगर फायर स्टेशन से एक-एक गाड़ी और बुलाई गई।
वहीं, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि किराना स्टोर स्वामी राम चंद्र के मुताबिक दुकान का आधे से अधिक समान जलकर राख हो चुका है। इसकी कीमत उन्होंने लगभग 50 लाख रुपये बताई है।