
Dehradun: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। सीएम फेस के प्रत्याशी रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार पार्टी से इस्तीफा दे दिया। तीन महीने पहले ही संपन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल ‘आप’ की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा थे।
आपको बता दें कि अजय कोठियाल ने अरविंद केजरीवाल को भेजे त्याग पत्र में कहा है कि मैं 19 अप्रैल 2021 से 18 मई 2022 तक पार्टी का सदस्य रहा और अब युवाओं, पूर्व सैनिकों, बुद्धिजीवियों, बुजुर्गों और महिलाओं की भावना को देखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूँ।
गौरतलब है कि वह गंगोत्री विधानसभा सीट से मैदान में थे, लेकिन भाजपा के सुरेश सिंह चौहान से चुनाव हार गए। ‘आप’ का उत्तराखंड में खाता तक नहीं खुला था। इसके बाद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने प्रदेश यूनिट को भंग कर दिया था