
Uttarakhand: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां जारी है। एक तरफ चुनाव प्रचार हो रहा है। तो दूसरी ओर लगातार पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है। इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने 10 दावेदारों के नाम का एलान किया है। खुद इस बात की जानकारी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट के माध्यम से दी है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी अब तक 61 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब बची नौ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी बाकी है। सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर आप के शीर्ष नेता मंथन कर रहे हैं।