
Haridwar: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों द्वारा लगातार वोटरों को लुभाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज पिरान कलियर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए शादाब आलम ने बताया कि पिरान कलियर में वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पिरान कलियर में वोट ओके ठेकेदारों का बोलबाला है। जिसको देखते हुए उन्होंने मीडिया के सामने साफ कहा है कि वह किसी भी वोट के ठेकेदारों को तवज्जों नहीं देंगे और चुनाव पूरी ईमानदारी के साथ लड़ेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि पिरान कलियर में दिल्ली की तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा और पिरान कलियर में ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं। जिनका निवारण आज तक भी नहीं हो पाया है । जैसे लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज की व्यवस्था, युवा साथियों के लिए नौकरीया, गृहणीयो को स्वरोजगार से जोड़ना, सड़को का निर्माण नयी तकनीक के साथ होगा वहीं उन्होंने पिरान कलियर विधानसभा की जनता से अपील की है कि वह काम के मुद्दे और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे यदि जनता को लगता है कि वह इमानदारी से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें सपोर्ट करें यदि उन्हें लगता है कि कांग्रेस या BJP में वोट देकर विकास करा सकते हैं तो उन्हें वोट दें !