चमोलीयूथशिक्षासामाजिक

उपलब्धि…भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक बनी डुंगरी गांव की 21 वर्षीय निधि

Listen to this article

चमोली: लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है उत्तराखंड के चमोली जिले की निधि सिरस्वाल ने। निधि ने अपनी कड़ी मेहनत से स्वयं और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 21 साल की मेधावी निधि का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर Bhabha Atomic Research Center (BARC) मुंबई में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। निधि ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। निधि के पिता शिक्षक हैं और वह भी अपने समय गणित और विज्ञान के अच्छे छात्र रहे हैं।

जानकारी के अनुसार निधि के पिता भोला दत्त सिरस्वाल वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा चमोली जिले में ही कार्यरत हैं। चमोली के गैरसैंण इलाके के लिए गौरवशाली क्षण है। डुंगरी गांव की निधि सिरस्वाल का चयन BARC में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। निधि ने बताया कि इसके लिए पहले ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम हुआ था। 24 सितंबर 2021 को हुए इस रिटर्न एग्जाम में निधि को शॉर्ट लिस्ट किया गया। 12 नवंबर 2021 को उसका इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू मुंबई के अणु शक्ति नगर में हुआ था। 30 नवंबर को घोषित हुए रिजल्ट में निधि का चयन हो गया। निधि का इंटरव्यू करीब 80 मिनट चला। आपको बता दें कि निधि शुरू से ही मेधावी रही हैं। निधि ने हाईस्कूल की परीक्षा 90 प्रतिशत, इंटरमीडिएट की परीक्षा 89, स्नातक की परीक्षा 84 प्रतिशत और पीजी की परीक्षा 80 फीसदी अंकों के साथ पास की है। निधि की उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है। उसने ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज से किया है। निधि के चयन से इलाके में खुशी की लहर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो