
Haridwar: कांवड़ यात्रा के लिए आरएफ और आईटीबीपी की कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है। जी हां उत्तराखंड पुलिस की दूसरे जिले से मांगी गई फोर्स भी हरिद्वार पहुंचने लगी है।
आपको बता दें कि सोमवार से फोर्स की ड्यूटी भी लगनी शुरू हो जाएगी। अलग-अलग शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी भी लगाई जाएगी। बीएसएफ की कंपनी भी जल्द ही जिले में पहुंचकर अपनी आमद दर्ज करा लेगी।
वहीं, कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी। प्रतिदिन हरकी पैड़ी से लाखों कांवड़ियां गंगा जल कांवड़ में रखकर अपने-अपने शिवालयों की तरफ प्रस्थान करेंगे।