News Articleउत्तराखंडनैनीतालफीचर्ड
भारी बारिश के बाद कैंपटी फॉल का दिखा विकराल रूप, मलबा आने से रास्ता हुआ बंद, लगा जाम, तस्वीरें

Dehradun: मसूरी में शुक्रवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी के पास मलबा आने से बंद हो गया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब तीन घंटे बाद मलबा हटाने के बाद वाहनों को निकाला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस
उधर, कैंपटी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कैंपटी फॉल अपने रौद्र रुप में फिर से दिखाई दिया। कैंपटी फॉल का विकराल रूप देख लोग घबरा गए। गनीमत रही कि पुलिस ने तेज बारिश होने पर पर्यटकों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था।
साथ ही फॉल में पानी बढ़ने पर कैंपटी झील मलबे से भर गई। कैंपटी निवासी बीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश शुरू होते ही फॉल में पानी बढ़ना शुरू हो गया था।