मनोरंजन

Liger के फ्लॉप होने के बाद एक्टर vijay devarakonda ने उठाया बड़ा कदम, अगली फिल्म के लिए रख दी ये मांग

Listen to this article

Entertainment: लाइगर इस साल की मच अवेटिड फिल्मों में से एक थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चल पाया। लेकिन लाइगर के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था और विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग के दिन जबरदस्त सपोर्ट मिला लेकिन उसी तरह घटता चला गया। जी हां 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 40 करोड़ ही कमाए।

विजय देवरकोंडा अब यूं करेंगे भरपाई

दरअसल, लाइगर के फ्लॉप होने के बाद अब विजय को अपनी अगली फिल्म जन गण मन को लेकर डर सता रहा है। इस फिल्म को भी पूरी जनन्नाथ ही डायरेक्ट कर रहे हैं। जब से उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिरी है तभी से अगली फिल्म की की को डर लग रहा है। ऐसे में आप दोनों ही नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय और डायरेक्टर पुरी ने अगली फिल्म जन गण मन के लिए अपनी फीस छोड़ने का फैसला किया है।

ये हुआ फिल्म का बजट

जानकारी के मुताबिक, फिल्म जन गण मन का बजट आधा कर दिया गया है। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी पर भी फिर से विचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि विजय से पहले पूरी ने यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर की थी। हालांकि इसी वजह से उनके साथ बात नहीं बन पाई। इसके बाद लाइगर की मेकिंग के दौरान जन गण मन की कहानी विजय को सुनाई गई और विजय देवरकोंडा को कहानी काफी पसंद आई और इस पर काम करने के लिए उन्होंने हां कर दी। वहीं ,जन-गण-मन अगले साल 3 अगस्त को थिएटर में हिंदी तमिल तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो