
Dehradun: उत्तराखंड में शनिवार सुबह पहाड़ों पर रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जी हां कहीं रिमझिम बारिश हो रही है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। जिला मुख्यालय नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। जबकि कोटद्वार में भी रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है।
आपको बता दें ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं हरिद्वार में भी सुबह से बूंदाबांदी जारी है। दूसरी ओर राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश की आस लगाए लोगों के लिए खबर निराश करने वाली है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून को 20 जून के आसपास राज्य में दस्तक देना था वह अब 25 जून के बाद ही पहाड़ों की नगरी में दस्तक दे सकता है।