Uncategorized

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के बयान के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, CM ने दिए ये निर्देश

Listen to this article

Dehradun: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के मदरसों को लेकर दिए गए बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया जताई है जी हां सीएम धामी ने मदरसों के सर्वे पर मुहर लगा दी है उनका कहना है कि मदरसों को लेकर समय-समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती है ऐसे में जांच होना जरूरी है ताकि सच सामने आ सके।

ये है पूरा मामला 

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में भी तेजी से मदरसों की जांच के साथ अवैध मदरसों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी तर्ज पर अब उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे कराए जाएंगे। बता दे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने के बाद शादाब शम्स ने वक्फ बोर्ड से जुड़ी ऐसी संपत्तियों का सर्वे कराने की बात कही है, जिन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है न। साथ ही शादाब शम्स ने सरकार से सहायता प्राप्त मदरसों का सर्वे होने की भी बात कही है। इस बयान की तारीफ भी की जा रही है, लेकिन एक बयान ऐसा भी है जिसको लेकर उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय उनके विरोध में खड़े हो गए हैं।

शादाब शम्स ने देश की सबसे प्रतिष्ठित मजारों में से हरिद्वार के पिरान कलियर को लेकर बयान दिया है। कहा कि पिरान कलियर मानव तस्करी और नशे का अड्डा बनता जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है, इसलिए उन्होंने एक स्थानीय अभिसूचना इकाई की रिपोर्ट का भी हवाला दिया है। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें दारुल कादारिया सांवरिया के प्रबंधन ने एक पत्र भेजकर यह जानकारी दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो