Agnipath: बिहार में आगजनी की घटना पर लक्सर में अलर्ट, 27 ट्रेनें रद्द

Dehradun : रेल यातायात पर अग्निपथ योजना के विरोध का असर दूसरे दिन भी दिखाई दिया। दूसरे दिन 27 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया। ट्रेनों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। आरक्षण वापस लेने वालों की आरक्षण घर पर कतार लगी रही।
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में ट्रेनों में हुई आगजनी को देखते हुए लक्सर और मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 27 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 12370 देहरादून से हावड़ा जाने वाली हावड़ा-एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी से ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी सुपर फास्ट, गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14674 नहीं पहुंची।
वहीं अमृतसर से जयनगर, गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12232 जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरी सुपर फास्ट, गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर से जयनगर जाने वाली जयनगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22552 जालंधर सिटी से दरभंगा जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी से पटना जाने वाली पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल, गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस लक्सर रेलवे स्टेशन पर रविवार को नहीं पहुंची।