News Articleउत्तराखंडदेहरादूनफीचर्ड

Agnipath Scheme : उत्तराखंड में भारत बंद बेअसर, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन

Listen to this article

Dehradun :केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्तावित भारत बंद का देहरादून में कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से परेड मैदान से सचिवालय कूच कर प्रदर्शन किया तो उक्रांद ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर विरोध दर्ज किया।

वहीं, कांग्रेसियों ने शाम को कैंडल मार्च निकालकर योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। दूसरी ओर, सोमवार को भारत बंद के एलान को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध में बड़ी संख्या में युवा सुबह परेड ग्राउंड में एकत्र हुए और सचिवालय कूच किया। हालांकि, इनकम टैक्स तिराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारी युवाओं को रोक लिया। इसके बाद युवाओं ने वहीं बैठकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड का युवा हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहता है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने सेेना में टूर ऑफ ड्यूटी का नियम लागू कर युवाओं को आघात पहुंचाया है। पहाड़ में सेना में जाना सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करना माना जाता है। युवा बाल्यकाल से ही सेना में जाने की तैयारी में जुट जाता है, लेकिन चार साल के लिए सेना में जाने की योजना से युवाओं में आक्रोश है।देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने योजना को रद्द नहीं किया तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेगी।
वक्ताओं ने कहा कि युवा कांग्रेस उन युवाओं की लड़ाई अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ेगी, जिनके सपने मोदी सरकार ने चकनाचूर कर दिए हैं। जो युवा वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, मोदी सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो