News Articleउत्तराखंडदेहरादूनयोजनायें

Agnipath Scheme: ‘जिनकी शारीरिक परीक्षा हो गई, उनकी प्रक्रिया न रोकी जाए’, पढ़ें पूर्व सैनिकों के दिए अहम सुझाव

Listen to this article

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हो गई, उनकी प्रक्रिया को न रोका जाए। उन्होंने अग्निपथ योजना में ऐसे युवाओं को शारीरिक परीक्षा से मुक्त रखने और केवल लिखित परीक्षा में शामिल करने का सुझाव दिया।

अग्निपथ योजना को लेकर ऐसे कुछ और महत्वपूर्ण सुझाव पूर्व सैनिकों की ओर से प्रदेश सरकार को दिए गए। सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में पूर्व सैनिकों से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों से योजना के बारे में सुझाव मांगे।

कुछ पूर्व सैनिकों का मानना था कि अग्निपथ योजना के शुरू होने के बाद भर्ती की पुरानी प्रक्रिया न रोकी जाए। जब नई योजना पूरी तरह से व्यवहार में आ जाए और इसे लागू करने में रक्षा मंत्रालय सहज हो, तब पुरानी प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए।

कुछ पूर्व सैनिकों ने अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों की सेवा अवधि चार साल को कम माना है। उनका सुझाव है कि इसकी सेवा अवधि बढ़नी चाहिए। कुछ ने इसे चार से बढ़ाकर 10 साल करने का सुझाव दिया।

कुछ पूर्व सैनिकों कहना था कि अग्निपथ योजना की स्पष्ट और विस्तृत जानकारी न होने की वजह से भी भ्रम की स्थिति बनी है। इसलिए रक्षा मंत्रालय को इस योजना के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों में आरक्षण व अन्य सुविधाओं के संबंध में अधिसूचित ब्योरा वेबसाइट पर उपलब्ध कराना चाहिए।

 

संवाद में कुछ पूर्व सैनिकों का कहना था कि अग्निपथ योजना के बारे में अच्छा संदेश जाना चाहिए था, लेकिन अचानक लाई गई इस योजना को लेकर ऐसा संदेश गया कि मानो सेना में भर्तियां बंद हो गईं, जबकि भर्तियां खुली हैं। इसे सकारात्मक ढंग से पेश किया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो