
Uttarkhand: उत्तराखंड के कर्णप्रयाग-ग्वालम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के पास पहाड़ी से टूटकर गिरी चट्टान के नीचे अचानक एक कार अचानक दब गई गए। इसके चलते कर सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के चलते राहगीरों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर जेसीबी से चट्टान हटाकर दंपति के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया ।
आपको बता दे थराली के विधायक भूपालराम टम्टा और कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने घटना पर शोक जताया है। जबकि पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि ये अल्टो कार देहरादून से कुलसारी मैटा जा रही थी तभी ये हादसा हुआ है।