प्रशासनिक
अंदासू रविंदर की 7.33 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति ED ने की कुर्क, हुई ये कार्रवाई…

ईडी ने अंदासू रविंदर के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है। ईडी ने अपनी कार्रवाई की जानकारी दी है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत अंदासू रविंदर की 7.33 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है।
गौरतलब है कि अंदासू रविंदर अतिरिक्त आयकर निदेशक थे, जिन्हें सरकार ने जबरन रिटायरमेंट दिया था।