News Articleउत्तराखंडपौड़ी
बौखलाए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

Pauri:पौड़ी के एसडीएम की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ अभद्रता और मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र पाल पाठी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की।
देहरादून तिराहे पर प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा और प्रदेश सचिव इमरान सैफी ने कहा कि पौड़ी में अग्निवीरों की भर्ती से संबंधित प्रमाण पत्रों के लिए कुछ अभ्यर्थी परेशान थे। भोजन की व्यवस्था भी नहीं थी। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौड़ी के एसडीएम से वार्ता करनी चाही तो एसडीएम कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ अभद्रता से पेश आए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि युवाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।