उत्तराखंड
Ankita मर्डर केस: सड़क पर लोगों का हल्ला-बोल, हाइवे किया जाम..फांसी से कम कुछ नहीं!!

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक रिसॉर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने आरोपियों को फांसी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं बद्रीनाथ हाइवे को लोगों ने जाम कर दिया है। देहरादून में भी कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं परिवार बेटी के इंसाफ के लिए अड़ा हुआ है। अंकिता के पिता का कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलता हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि प्राइमरी रिपोर्ट में अंकिता की मौत से पहले उसके साथ मारपीट की पुष्टि हुई है।