News Articleउत्तराखंडटिहरीफीचर्ड
टिहरी के ग्वाड़ गांव से बरामद किया एक और शव, लापता लोगों की तलाश जारी

Tehri: 19 अगस्त को बादल फटने से ग्वाड़ गांव में एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा दफन हो गए थे। घटना के अगले दिन 20 अगस्त को ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू अभियान चलाकर राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी का शव बरामद कर लिया था।
टिहरी में रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार देर शाम जौनपुर ब्लाक के आपदा प्रभावित ग्वाड़ गांव से एक और शव बरामद किया है। शव गांव से तीन किलोमीटर दूर मलबे और पत्थरों के बीच दबा हुआ था। गांव के लोगों ने शव की शिनाख्त कमांद की बेटी बीना(17 वर्ष) के रूप में की है। वहीं, लापता चल रहे परिवार के तीन अन्य सदस्यों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।