News Articleउत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

अग्निपथ पर उत्तराखंड में बवाल, जगह-जगह विरोध, करीब 500 प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा

Listen to this article

Dehradun :अग्निपथ योजना (टीओडी) के खिलाफ उत्तराखंड में भी युवाओं में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को दस जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के पुतले फूंके। पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए करीब 500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए।

डीजीपी के आदेश के तहत सभी जिलों में पुलिस अलर्ट रही। देहरादून और रुड़की में रेलवे स्टेशनों पर भारी फोर्स तैनात रही। वहीं अफसरों ने सेना भर्ती की कोचिंग देने वाले संस्थानों में युवाओं से बात कर शांति बरतने और योजना को लेकर फैल रही भ्रांतियों में न उलझने की अपील की।

डीडीहाट, बेड़ीनाग और रानीखेत में युवाओं ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में युवाओं ने जाखनी तिराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इसी तरह टनकपुर में युवकों ने नारेबाजी के बीच जुलूस निकाला। यहां कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जाम लगाने के आरोप में 80 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसी तरह हल्द्वानी में तिकोनिया चौराहे पर नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर जाम लगाने के आरोप में क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) एक्ट के तहत 400 अज्ञात युवाओं के खिलाफ दर्ज किया। यहां जाम के दौरान सरकारी संपत्ति गमले, सरकारी वाहन को नुकसान भी पहुंचाया गया था।

इसके अलावा काशीपुर में युवाओं ने सती मंदिर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन-यज्ञ किया। तीन सूत्री मांगों के लिए उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। बाजपुर और खटीमा में भी प्रदर्शन हुए। वहीं, देहरादून में एनएसयूई ने राजपुर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय के सामने और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने गांधी पार्क के गेट पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। वहीं, एआईएमआईएम ने प्रेसवार्ता कर योजना को वापस लेने की मांग उठाई। रुड़की रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की अफवाह पर दौड़ी पुलिस

रुड़की रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की अफवाह पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इसी तरह मिलिट्री चौक,  रामपुर चुंगी, मालवीय चौक और अन्य जगहों पर  प्रदर्शन के एलान के चलते पुलिस मुस्तैद रही।
Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो