News Article

अरुणाचल प्रदेश: सीएम खांडू का चीनी घुसपैठ से साफ इनकार, कहा- राहुल को पूर्वोत्तर की जानकारी नहीं

Listen to this article

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने प्रदेश में चीनी घुसपैठ से साफ इनकार किया है। सीएम खांडू ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर देखा था कि चीन हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है और फिर से कुछ निर्माण किया जा रहा है। मैंने इसे गंभीरता से लिया। इस बारे में मैंने भारतीय सेना से भी चर्चा की। मुझे मिली रिपोर्ट के अनुसार चीनी हमारी सीमा में नहीं घुसे।

सीएम ने कहा कि उनकी सभी गतिविधियां उनके (चीन) क्षेत्र में चल रही हैं। विपक्ष के दावे गलत हैं। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि अरुणाचल में चीनी घुसपैठ नहीं हुई है।

चीन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को पूर्वोत्तर का ज्यादा ज्ञान नहीं है, अरुणाचल की तो बात ही छोड़ दीजिए। वह पूर्वोत्तर के ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिन पर उन्हें गहराई से जानकारी नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो