News Articleउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

मिशन 2024: दिल्ली पहुंचते ही नीतीश बोले- पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं, राहुल गांधी से की मुलाकात

Listen to this article
  • देश में 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के इरादे से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट होगा, तो अच्छा माहौल बनेगा। मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा या आकांक्षा नहीं है।इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद थे।

दिल्ली रवाना होने से पहले वे मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैंने लालू यादव से बात की है…मैं दिल्ली जाऊंगा, जहां मैं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलूंगा और शाम को राहुल गांधी से भी मिलूंगा। वे राहुल के आवास पर पहुंच भी गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी और अन्य से भी मुलाकात कर सकते हैं। वे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि नीतीश कुमार सात सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे और इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो