
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित की जा रही है। आम आदमी पार्टी के बाद अब सपा यानी की समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड के प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने आज 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। वही इस दौरान उनका कहना है कि टिकट चाहे जिसे मिला हो। लेकिन सपा का एक-एक कार्यकर्ता सपा को जिताने के लिए पूरी जी जान से मेहनत कर रहा है और ये मेहनत जरूर रंग लाएगी। साथ ही पूर्ण बहुमत से सपा की उत्तराखंड में सरकार बनेगी।