News Articleउत्तराखंडक्राइमदेहरादून
विधायक पर हमला: कोतवाली में धरने पर बैठे आदेश चौहान और समर्थक, कहा- भाजपा षड्यंत्र के तहत कराना चाहती है हत्या

Dehradun: विधायक आदेश चौहान के घर पर उनसे अभद्रता के बाद उनके गनर की वर्दी फाड़ दी गई। उन्होंने मामले में तीन लोगों के खिलाफ अभद्रता समेत अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। शनिवार को विधायक और उनके समर्थक कोतवाली में धरने पर बैठे।
विधायक पर हमले के बाद कोतवाली पहुंचे विधायक और समर्थकों ने दो घंटे तक कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। सीओ के आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया। शुक्रवार को पिता-पुत्र समेत तीन लोगों ने विधायक के आवास पर उन पर हमला एवं गनर की वर्दी फाड़ने के मामले में विधायक ने तहरीर दी थी। साथ ही एसएसपी द्वारा उनका गनर हटा देने से नाराज विधायक ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। और अपनी मांग रखी।