दुःखद- बिजली के ख़म्बे से टकराकर तेज़ रफ़्तार ऑडी का हुआ चुरा , 7 लोगों की हुई मौत
कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक ऑडी कार (Audi Car) बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी।

कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जो बहुत ज़्यादा भयानक हुआ हैं। इस हादसे के बाद से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है। जहां एक तेज़ रफ़्तार ऑडी कार बिजली के ख़म्बे से जाकर टकराई और वह मौके पर ही पूरी तरह टूट फुट गयी।
ANI न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक ऑडी कार (Audi Car) बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी। जिसके बाद से परिजन सहित आस पास के लोग दहशत में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देर रात 1 बजकर 45 मिनट के आसपास हुआ। वहीं आपको बता दें कि, ये बेंगलुरु सिटी के कोरामंगला में यह हादसा पेश आया है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक़, ऑडी Q3 बहुत तेज रफ़्तार में थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
आपको बता दें कि, इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 6 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हो गई। हादसे में जान गवाने वाले लोगों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल है।