Ayushman Yojana: हर 10 मरीज पर एक आयुष्मान मित्र तैनात, प्रति वर्ष करना होगा 25 हजार मरीजों का इलाज

Dehradun: आयुष्मान योजना का लोगों को लाभ मिले, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से संबद्ध सरकारी निजी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में आयुष्मान मित्र की तैनाती की गई है। दून मेडिकल कॉलेज को हर साल 25 हजार, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 20 हजार, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को 10 हजार एवं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को पांच हजार मरीजों का इलाज करना है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में हर 10 मरीज पर एक आयुष्मान मित्र की तैनाती की गई है। वहीं मेडिकल कॉलेजों में योजना के तहत मरीजों के इलाज के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना का लोगों को लाभ मिले, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से संबद्ध सरकारी निजी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में आयुष्मान मित्र की तैनाती की गई है।