News Articleउत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

Agnipath Protest: योजना के विरोध में आगजनी पर बाबा रामदेव बोले- देश फूंककर नहीं कर सकते देशसेवा

Listen to this article

Haridwar :अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच बाबा रामदेव ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें विरोध करना है वह करें, लेकिन अहिंसक तरीके से करें। बाबा रामदेव ने कहा कि सेवा चाहे एक दिन के मिले या चार साल मिले या पांच साल की मिले, देश के बुद्धिजीवी लोगों की राय उस पर आ चुकी है। विरोध के सुर सत्ता के कानों तक पहुंच चुके हैं। मुझे लगता है धीरज रखने की आवश्यकता है।

बाबा रामदेव ने कहा कि इसका कुछ न कुछ तो समाधान अवश्य निकलेगा। सभी को थोड़ा शांति रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी योग पथ पर चलें। योग पथ पर चलकर जो विरोध भी करता है वह अहिंसक होता है। अहिंसक धर्म, अहिंसक राजनीति, अहिंसक आंदोलन, अहिंसक व्यापार होना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो