
Dehradun : उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कर बढ़ता जा रहा है। आए दिन मरीज की संख्या में इजाफा हो रही है। वहीं, एक बार फिर योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन पर विवाद बयान दिया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर उंगली उठाते हुए बाबा रामदेव ने कहा की अगर कोरोना वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज लगाने के बाद भी कोई कोरोना संक्रमित होता है तो यह मेडिकल साइंस का फैलियर है
बाबा रामदेव ने कहा कि समय के साथ ही अब दुनिया जड़ी-बूटियों की ओर लौटेगी। बाबा का कहना है कि गिलोय के ऊपर रिसर्च करें और दवाइयां बनाएं तो भारत विश्व में सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है।
यह बात उन्होंने पतंजलि में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहीं। आपको बता दें कि इससे पहले भी बाबा रामदेव ने कोविड वैक्सीन को सवालों के घेरे में खड़ा किया था।