
Chamoli: खबर चमोली से है। यहां बाबा विश्वनाथ जगदीशिला की 23वीं डोली यात्रा हरिद्वार गंगा स्नान के बाद 23 मई को गैरसैंण में पहुंचेगी।
वहीं, गैरसैंण विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट ने कहा कि 30 दिवसीय भ्रमण पर निकली डोली यात्रा गैरसैंण के गंगामाई मंदिर परिसर में दर्शनार्थ रुकेगी और रात्रि विश्राम गंगेश्वर महादेव धुनारघाट में करेगी।