बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया, खुशहाली की मांगी दुआ…….

Almora : अल्मोड़ा और बागेश्वर में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ की।
जिले में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बकरीद पर मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की, अमन चैन की दुआ की गई। नमाज के बाद बकरों की कुर्बानी दी गई।
बकरीद पर नगर के जामा मजिस्द और ईदगाह में नमाज अदा की गई। जामा मजिस्द के शहर इमाम जुनैद उल कादरी ने नमाज अदा कराई। मजिस्दों में मुस्लिम समुदायों के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाइयां दी। कुर्बानी के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में बिरयानी, कलेजी, कोरमा आदि व्यंजन बनाए जाएं। वहां पर हाजी नूरखान, कासीब खान, अमर अंसारी, यासिर खान, मो. सद्दाम, साबिर कुरैशी, इमरान कुरैशी आदि मौजूद थे। इधर, बागेश्वर में मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया। एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।