
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं बल्कि लगातार इस जानलेवा वायरस की चपेट में भी आ रहे हैं। वही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड प्रतिबंधों की अवधि को 31 जनवरी तक के लिए आगे और बढ़ा दी है। जिसके चलते राज्य में 31 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के अलावा राजनीतिक रैलियों और धरना-प्रदर्शन पर रोक जारी रखी गई है।
आपको बता दें कि राज्य में लागू कोविड प्रतिबंधों की अवधि शनिवार को खत्म हो गई थी। इसके बाद मुख्य सचिव की ओर से कोविड प्रतिबंधों की अवधि को बढ़ाते हुए रविवार को नई गाइड लाइन जारी की गई है। इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा।