दून की चाट गली में रहें सावधान: अपनी बातों में फंसाकर ऐसे शिकार बनाते हैं शातिर, ठगी के हैरान करने वाले हथकंडे

Dehradun: पुलिस ने सोने की घड़ी बेचने के नाम पर लोगों को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को नैनीताल से गिरफ्तार किया है। गिरोह से पूछताछ में ठगी की दो घटनाओं का खुलासा हुआ है। एक घटना में ठगे गए लगभग 85 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि रविंद्र प्रसाद पुत्र श्यामलाल निवासी लुनिया मोहल्ला देहरादून ने तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि कुछ दिन पहले घंटाघर के पास चाट वाली गली में दो लोगों ने अपनी बातों में फंसाकर सोने की घड़ी बेचने के नाम पर उनसे असली सोने की चेन ले ली थी। इसके बदले उन्हें नकली सोने की घड़ी थमा दी। जून में भी इसी तरह की घटना में इंद्रपाल पुत्र माता प्रसाद निवासी मोहब्बेवाला से नकली सोने की घड़ी देकर 90 हजार रुपये ठग लिए थे