News Articleदिल्लीराजनीति

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का यात्रा से क्या होगा, कांग्रेस नेताओं के अलावा और कौन इसमें शामिल होगा?

Listen to this article

Delhi :कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार से शुरू हो गई। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से राहुल गांधी ने 150 दिन चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत की। यात्रा शुरू करने से पहले राहुल ने श्रीपेरम्बदूर में पिता राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी।

शाम को राहुल थिरुवल्लुअर मेमोरियल, विवेकानंद मेमोरियल और कामराज मेमोरियल पहुंचे। इसके बाद महात्मा गांधी मंडपम में भारत जोड़ो यात्रियों से मिले। इसके साथ कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत हुई।

 

ये यात्रा कहां से कहां तक जाएगी? कौन से लोग इस यात्रा में शामिल होंगे? इसका उद्देश्य क्या है? क्या यात्रा लगातार चलती रहेगी? आइये जानते हैं…

कहां से कहां तक जाएगी यात्रा?

सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हो रही यात्रा 150 दिन तक चलेगी। इस दौरान यह 12 राज्यों से गुजरेगी। 3,570 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में होगा। यात्रा 12 राज्यों के 20 शहरों से होकर गुजरेगी।

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हो रही यात्रा यहां से केरल के तिरुवनंतपुरम, कोच्ची और नीलाम्बुर जाएगी। इसके बाद कर्नाटक के मैसूर, बेल्लारी, रायचुर, तेलंगाना के विकाराबाद, महाराष्ट्र के नांदेड़, जलगांव जामोद, मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचेगी। यहां से यात्रा राजस्थान के कोटा, दौसा, अलवर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, पंजाब के पठानकोट होते हुए जम्मू होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी। जहां यात्रा का समापन होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो