News Articleउत्तराखंडबिहार

Bihar: बिहार में नाबालिग को भेजा जेल, औवेसी बोले- सेक्युलर चाचा के राज में बच्चे भी महफूज नहीं

Listen to this article

बिहार में चल रही सियासी बयानबाजी के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद राज्य में सत्ता और विपक्ष एक बार फिर आमने सामने आ सकते हैं। इस बार बिहार पुलिस ने 13 साल के बच्चे को ही जेल भेज दिया है। मामला सीवान का है। मामले में जब पुलिस से सवाल किया गया तो उन्हें बच्चे की उम्र नहीं पता। उसे जेल भेजा गया है।

मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नए-नए सेक्युलर चाचा नीतीश कुमार के राज में बच्चे भी महफूज नहीं, उन्हें कोर्ट में रस्सी से बांध कर पेश किया जाता है। दंगाइयों को पकड़ने के बजाय, पुलिस मुसलमान बच्चों को निशाना बना रही है। पुलिस कर्मियों को सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए और बच्चे के घर वालों को मुआवजा मिलना चाहिए।

क्या है मामला?
बड़हरिया पुरानी बाजार में गुरुवार को महावीरी मेला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई थी। पत्थरबाजी के बाद कई गुमटी को आग के हवाले कर दिया गया था। मामले में कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब तक कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इसमें एक 13 साल के बच्चों को भी पुलिस ने पकड़ा है। उसे जेल भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो