
Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आए दिन राजनैतिक दलों में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की खबरे भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल रावत के भी बीजेपी में शामिल हो गए है । बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्होनें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात भी की थी। जिसके बाद शाम को वह पार्टी में शामिल हो गए।
आपको बता दे कि इस दौरान विजय रावत ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला। मेरे पिता रिटायर होने के बाद बीजेपी में थे और अब मुझे मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बहुत बुद्धिमान और भविष्यवादी है। बता दे कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है। चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। जिसके बाद ये साफ हो जाएगा। कि आखिरकार 2022 में किस पार्टी की उत्तराखंड में सत्ता बनेगी।