
Uttarakhand: उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनैतिक पार्टियां लगातार चुनाव के लिए अपने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। वहीं टिकट नहीं दिए जाने पर नेताओं में आक्रोश है और दल बदल का सिलसिला भी बना हुआ है। इसी कड़ी में अब गंगोलीहाट के पूर्व कांग्रेसी विधायक नारायण राम आर्या ने टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है और साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। इस दौरान पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने पूर्व सीएम चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत पर कांग्रेस पार्टी को खत्म करने का आरोप लगाया है और साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने और खरीद फरोख्त कर टिकट बेचने की बात कही है।
आपको बता दे कि ऐसा ही आलम भाजपा में भी देखने को मिला। जहां द्वाराहाट विधानसभा से भाजपा नेता कैलाश भट्ट ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने आखिरी समय तक उन्हें आश्वासन दिया लेकिन लास्ट में उनका टिकट काट कर मुख्यमंत्री ने चरण वंदना करने वाले अपने चहेतों को टिकट दिया है जो एक जमीनी कार्यकर्ता के साथ कुठाराघात है। इसके साथ ही दोनों नेताओं का कहना है, कि जनता चाहती है, कि वह निर्दलीय चुनाव लड़े।