
Nainital: 2022 में उत्तराखंड में अपनी सत्ता बनाने के लिए राजनैतिक पार्टियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है और साथ ही भाजपा द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब भी दिया है। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि मेरे लालकुआं में चुनाव लड़ने से भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। इसलिए उन्होंने कुआं कहकर लालकुआं का अपमान किया है। क्योंकि लालकुआं तो लोगों को जिंदगी देने वाला अमृत कुंड है।
वही आगे हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं की जनता विकास के साथ है और आने वाले 5 साल में लालकुआं की सूरत बदल जाएगी। आपको बता दे कि कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं से भी हरीश रावत ने अपील करते हुए कहा कि वह सभी कांग्रेस के मजबूत स्तंभ है और इस समय पार्टी को जिताने के लिए सभी आगे आएं और सरकार बनने पर सभी को उचित सम्मान दिया जाएगा ।
पूर्व सीएम हरीश रावत का ये है बड़ा दावा
आपको बता दे कि इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने आज तक बस जनता को विकास का सपना दिखाया है। या फिर जनता से झूठे वादे और दावे किए है। जिसका प्ररिणाम आज सभी के सामने है। वही जनता भाजपा को समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता को समर्थन मिलने वाला है।