
Dehradun: विधानसभा चुनाव में महज अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। एक के बाद एक विभिन्न पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है। वहीं जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल रहा उन पर साफ तौर पर रोष भी फैला हुआ है। इसी कड़ी में भाजपा ने टिहरी की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को चुनावी टिकट दिया है। जिससे नाराज होकर भाजपा नेता ओम गोपाल रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं।
दरअसल पूर्व के दिनों में ही ओम गोपाल रावत ने बीजेपी का साथ छोड़ने और कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब उन्होंने देहरादून स्तिथ कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में कांग्रेस की सदस्यता ली है।
आपको बता दें कि इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि ओम गोपाल के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को इसका बड़ा फ़ायदा मिलेगा और एक के बाद एक बीजेपी का साथ कार्यकर्ता छोड़े जिससे साफ होता है कि बीजेपी की हकीकत अब उनके कार्यकर्ताओं के सामने भी आ गई है और एक बार फिर से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आएगी।